ℝ𝕒𝕥𝕟𝕖𝕤𝕙_𝕌𝕟𝕓𝕣𝕖𝕒𝕜𝕒𝕓𝕝𝕖
757 views
7 days ago
जगतगुरु रामभद्राचार्य एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उनके हालिया बयान पर शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि रामभद्राचार्य के बयान समाज को बांटने वाले होते हैं, जबकि एक धार्मिक संत का दायित्व समाज को जोड़ने का होना चाहिए. मौलाना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी धार्मिक नेता को राजनीति करनी है, तो उसे धार्मिक लिबास उतारकर खादी कुर्ता-पायजामा पहन लेना चाहिए. धर्म की आड़ में राजनीति करना ठीक नहीं है. #भ्रष्ट राजनीति 🤔 #true #fact #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट