राजौरी में ट्राउट फार्मिंग से बदली
तस्वीर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के पीर पंजाल क्षेत्र की ठंडे
पानी वाली घाटियों में बेरोजगार युवाओं के लिए ट्राउट मछली पालन आजीविका का नया
जरिया बन रहा है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत बुद्धल, कोटरंका, थन्नामंडी और दरहाल जैसे ऊँचाई वाले इलाकों में ट्राउट
फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से प्राकृतिक भौगोलिक परिस्थितियों का
बेहतर उपयोग कर आर्थिक विकास को गति मिल रही है।
#28 जनवरी के अपडेट