#👑विराट कोहली🔥 कोहली को संन्यास के लिए मज़बूर किया गया था... संजय मांजरेकर ने कहा था कि कोहली ने सबसे बड़ा फॉर्मेट छोड़ आसान वनडे फॉर्मेट को चुना. इसपर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का सनसनीखेज बयान सामने आया है. उन्होंने मांजरेकर के बयान से असहमति जताते हुए कहा - " ऐसा माहौल बनाया गया कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहना पड़ा.वो ऐसे शख्स नहीं, जो खुद फैसला करें कि कब कहाँ जाना है. हां फैसला उनके मुंह से निकला, लेकिन सभी जानते है कि पर्दे के पीछे की कहानी क्या है. "