Vishesh Gupta
594 views
6 hours ago
माउंट एल्ब्रस पर अकेले और बिना ऑक्सीजन के 24 घंटे बिताने वाले भारतीय पर्वतारोही "रोहताश खिलेरी"बन गए है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं और उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जिसमें उन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर अकेले ही अत्यधिक ठंड और हवाओं का सामना किया, जिससे वे दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए जिन्होंने एल्ब्रस पर इतनी देर तक अकेले रहने का रिकॉर्ड बनाया है. 🎥 @rohtashkhileri #indian #proudmoment #motivation #शेयरचेटViral #treding # virl# sher chat #🇮🇳 देशभक्ति #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #✍🏻भारतीय संविधान📕