प्यार का असली अर्थ
सफलता तो मिल रही थी,
पर दिल के एक कोने में एक सवाल अक्सर उठता
“क्या रामेश्वर मुझे सच में समझता भी है?”
सावित्री ने कभी अपने दिल की बात खुलकर नहीं कही थी।
उसने हमेशा घर, परिवार, और जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दी।
लेकिन जैसे-जैसे वह खुद को पहचानने लगी,
उसे एहसास होने लगा कि प्यार सिर्फ़ साथ रहने से नहीं,
बल्कि एक-दूसरे को समझने और अपनाने से होता है।
https://www.facebook.com/share/p/17iDWNq4uo/
#💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #✍मेरे पसंदीदा लेखक #🥰मोटिवेशन वीडियो #😎मोटिवेशनल गुरु🤘 #😘रोमांटिक सॉन्ग