अगर तुम किसी शायर या
लेखक की मात्र एक दिन की !!
भी प्रेमिका हो तो ये
खुशनसीबी हे तुम्हारी !!
वो ताउम्र तुम्हे सोचता रहेगा
और नायाब गजले कहता ही !!
चला जायेगा तुम कहीं भी रहोगी
पर उसके ख्यालों में तो !!
हमेशा के लिए सलामत ही रहोगी
हा सच मे ये खुशनसीबी ही !!
तो हे कि तुम उसके हर एक
शब्दों मे खुद को ही पाओगी !!
#💞ऐ मेरे हमसफर #💞जीवनसाथी #💓इज़हार-ए-मोहब्बत❤️ #💞Love_Forever