Rajeev Tomar
535 views
18 days ago
दुनिया के सबसे अमीर अरबपति एलन मस्क ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने टेक्नोलॉजी और आध्यात्म, दोनों दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एलन मस्क ने कहा कि... *“कोई सुप्रीम क्रिएटर ज़रूर मौजूद है, जो इस पूरी दुनिया को चला रहा है।”* यह बयान उस शख़्स का है, जो रॉकेट्स, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और भविष्य की टेक्नोलॉजी की बात करता है। सोशल मीडिया पर यह बात वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी। कुछ बोले— *“विज्ञान की ऊँचाई पर पहुँचकर आख़िरकार सच दिख ही जाता है।”* तो कुछ ने इसे मस्क की निजी सोच बताया। एक बात साफ़ है— *जब दुनिया का सबसे बड़ा टेक माइंड किसी सुप्रीम पावर की बात करता है, तो बहस सिर्फ़ धर्म की नहीं रहती। इंसान और ब्रह्मांड के रिश्ते तक पहुँच जाती है।* 🌌 #अध्यात्म #अध्यात्म #अध्यात्म सार 💥🙏 #आध्यात्मिक आस्था #spiritual