झांसा देकर नौकरानी से बनाए रिश्ते 'धुरंधर' का एक्टर गिरफ्तारधुरंधर में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत के 'कुक' अखलाक का किरदार निभाने वाले नदीम खान को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, नदीम खान पर उनके घर में काम करने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. नदीम खान ने नौकरानी से शादी का झांसा देकर रिश्ते बनाए थे.#😱'धुरंधर' फिल्म के फेमस एक्टर गिरफ्तार🗞️#🌐 राष्ट्रीय अपडेट#📢26 जनवरी के अपडेट🗞️#🔴 क्राइम अपडेट#🎞️आज के वायरल अपडेट्स