Om Prakash
746 views
3 days ago
कल सुप्रीम कोर्ट मे राहुल बाबा की वोट चोरी वाले एजेंडे की हवा निकल गई....बिहार चुनाव पर दाखिल एक PIL पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत जी ने कहा.... अगर कोई व्यक्ति सिर्फ मुफ्त की पब्लिसिटी लेने के लिए फालतू की याचिकाएं दाखिल करता है...तो कोर्ट को भी ये देखना पड़ेगा कि वो जुर्माना भरने की हैसियत रखता है या नहीं.... और इसके बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अपने 5 साल के ITR (इन्कम टैक्स रिटर्न) के रिकॉर्ड को कोर्ट मे जमा करने के आदेश दे दिए.....ताकि याचिकाकर्ता की औकात के हिसा से जुर्माना लगाया जा सके...😁😁 #😅सेलिब्रिटी रोस्टिंग😁