UGC काला क़ानून वापस लो!
शिक्षा बिके, ये मंज़ूर नहीं,
ज्ञान पर पहरा मंज़ूर नहीं!
छात्र-शिक्षक की आवाज़ दबे—
ऐसा कोई क़ानून मंज़ूर नहीं!
ये लड़ाई न जाति की, न धर्म की,
हम सभी धर्मो सभी जातियों
सभी भाषाओं सभी प्रांतों
सभी राज्यों कि संस्कृतियों
एवं भारतीय संस्कृति का
आदर सम्मान इज्जत करते थे
करते हैं और हमेशा करते रहेंगे
ये लड़ाई है जनता जनार्दन की!
संविधान बचाओ, शिक्षा बचाओ—
काले क़ानून को रद्द करो अभी!
UGC काला क़ानून वापस लो!
डबल इंजन मुर्दाबाद!
✊📚🇮🇳
#🇮🇳 देशभक्ति #✍🏻भारतीय संविधान📕 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #I ❤️️ इंडियन आर्मी 🇮🇳