AH Islamic🕋&Lifethought
712 views
29 days ago
ये है वो हरम शरीफ़ का बहादुर सिक्योरिटी गार्ड, जिसने अल्लाह के घर में एक इंसानी जान को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। मक्का मुकर्रमा के मस्जिद-ए-हराम में एक बेहद अफ़सोसनाक लम्हा उस वक़्त पेश आया, जब एक शख़्स ने मायूसी और बेबसी के आलम में अपनी जान देने की कोशिश की। हालात इतने नाज़ुक थे कि एक पल की देर भी किसी बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी। इसी दौरान हरम शरीफ़ की सिक्योरिटी पर तैनात सिक्योरिटी ऑफिसर रयान बिन सईद अल-असीरी ने हालात को भांपते हुए फ़ौरन क़दम उठाया। उन्होंने न अपनी सलामती की फ़िक्र की, न चोट की परवाह जब वो शख़्स गिरने ही वाला था, रयान अल-असीरी ने हिम्मत और बहादुरी का मुज़ाहिरा करते हुए उसे पकड़ लिया। इस दौरान वह ख़ुद ज़ख़्मी हो गए, लेकिन अल्लाह के फ़ज़्ल से उस शख़्स की जान बच गई।अल्लाह तआला से दुआ है कि सिक्योरिटी ऑफिसर रयान बिन सईद अल-असीरी को पूरी सेहत और जल्द शिफ़ा अता फ़रमाए, आमीन। #Islamic maloomaat🕋 اسلامی معلومات #🕌मक्का मस्जिद की छत से कूदा शख्स❗ #🕋❀◕❀मेरा प्यारा इस्लाम❀◕❀🕋 #📢 ताजा खबर 📰 #🤲 दीन की बातें 🤲