Sachin Kumar Singh
524 views
4 days ago
भारत के पास दुनिया के सबसे बड़े थोरियम भंडार हैं. कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान लगाया गया है की भारत के पास 10 मिलियन टन से अधिक थोरियम का रिज़र्व है. यह थोरियम ऑक्साइड के रूप में है. भंडार मोनाजाइट रेत में मिलता है. प्रमुख क्षेत्र केरल, तमिलनाडु, ओडिशा , आंध्र प्रदेश , झारखंड , पश्चिम बंगाल भी शामिल है. भारत के पास वैश्विक थोरियम का 25 प्रतिशत है. #न्यूज #🌐 राष्ट्रीय अपडेट