देवों में भी शौर्य भरे जो, वो मुचुकुंद हमीं तो हैं ।
कभी किसी से नहीं डरे जो, वो मुचुकुंद हमीं तो हैं ॥
शौर्य शक्ति साहस संगम हो, अपने को पहिचानो तो,
कालयवन को भस्म करे जो, वो मुचुकुंद हमीं तो हैं ॥
-मनवीर मधुर
#manvirmadhur #socialmedia
#poetrywriting
#poetryworld #kavita #poems
#poet