Rajnish Gupta🚩 Jai mahakal 🚩
16.5K views
सुप्रीम कोर्ट द्वारा UGC इक्विटी रेगुलेशन पर रोक लगाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... UGC के मामले में जो बातें निकलकर आ रही हैं, हमारा मनना है कि दोषी ना बचे और निर्दोष के साथ अन्याय ना हो। इससे पहले भी 2012 में रेगुलेशन आए थे... हमारा संविधान कहता है कि हम कहीं भेदभाव नहीं कर सकते हैं ... हमारे तमाम कानूनों के बावजूद समय-समय पर भेदभाव होता है।" #UGC #SupremeCourt #BJP #UGC का आदेश #ugc