बदल देते हैं साईं हाथों की लकीर को,
संवार देते हैं वो भक्तों की तक़दीर को… 🌸
जिसने सच्चे मन से साईं का नाम लिया,
उसके जीवन में कभी अंधेरा टिक नहीं पाया।
साईं बाबा केवल नाम नहीं,
वो एक एहसास हैं —
जो टूटे मन को सहारा देते हैं,
भटके हुए को सही रास्ता दिखाते हैं। 🙏
जब ज़िंदगी में रास्ते बंद नज़र आते हैं,
तब साईं बाबा नए द्वार खोल देते हैं।
उनकी कृपा से असंभव भी संभव बन जाता है।
बस ज़रूरत है श्रद्धा, सबूरी और विश्वास की। 🌹
इस पावन भक्ति में जुड़िए,
साईं बाबा का नाम लीजिए,
और अपने जीवन में शांति, सुख और समाधान पाइए।
🙏🌹 ॐ साई राम 🌹🙏
🙏 सबका मालिक एक 🙏
#😊Feeling happy #🎭Whatsapp status #👨👩👧👦आई-बाबा #📱 Reels व्हिडिओ #❤️I Love You