#📢कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ एक्टिव 👍 क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले 'किंग' विराट कोहली ने पिछले 24 घंटों में अपने फैंस को सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी टेंशन दे दी थी। 30 जनवरी की रात को अचानक गायब हुआ विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अब फिर से एक्टिवेट हो गया है।
30 जनवरी की रात को जैसे ही फैंस ने विराट कोहली की प्रोफाइल सर्च की, उन्हें 'User Not Found' का मैसेज दिखाई देने लगा। देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई कि 270 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला यह मेगा-अकाउंट डिलीट या हैक हो गया है। दिलचस्प बात यह थी कि विराट के भाई, विकास कोहली का अकाउंट भी उसी समय गायब पाया गया, जिससे सस्पेंस और गहरा गया था।
#ViratKohli #Instagram