*आत्मसम्मान व्यक्ति का खुद के प्रति आदर होता है, जो उसमे आत्मबल, आत्मविश्वास और हौसला इत्यादि जगाने का कारक होता है, स्वाभिमानी बनना एक अच्छा गुण होता है, जो हर इन्सान मे होना आवश्यक भी होता है, व्यक्ति जितना स्वाभिमानी होता है उतना ही आत्मनिर्भर और औरो की तुलना में कम तनाव पालनेवाला होता है, मतलब ऐसे व्यक्ति को अन्य लोग उसके बारे मे क्या भला बुरा सोचते है उससे कोई फर्क नही पडता।*
*☸धम्मप्रभात☸*
*✍🏻सैलानी* #🇮🇳 डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर #Dr. Babasaheb Ambedkar status #डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्टेट्स #डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर #🙏 नमो बुद्धाय 🙏