खान साहब की राजकुमारी बीवी ने छिपा ली 40 की उम्र, हरा सूट पहन दिखाया सादगी से भरा अंदाज, सागरिका पर अटकी नजर
भारत में कई सारी राजकुमारी ऐसी हैं जिनकी सुंदरता पर नजर ठहर जाती है। इस लिस्ट में खान साहब की बीवी का नाम भी शामिल है। वो जब-जब अपनी फोटो शेयर करती हैं तो किसी अप्सरा जैसी दिखती हैं। इस बार भी सागरिका घाटगे ने सादे- से हरे सूट में नूर दिखाया तो बहुत कमाल की लगीं।