भारत और न्यूजीलैंड के बीच 14 जनवरी को राजकोट में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक भावुक पल देखने को मिला, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर एक फैन मैदान में पहुंच गया. विराट कोहली के पास पहुंचते ही कोहली ने उसे हटाने के बजाय गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसका यह पल फैन्स का दिल जीत गया.
#ViratKohli #INDvsNZ #CricketNews #🏏 क्रिकेट Highlights#🔥दूसरा वनडे: न्यूजीलैंड 7 विकेट से मैच जीता#🏆खेल जगत की अपडेट#🔥 टीम इंडिया 🇮🇳#👑विराट कोहली🔥