महादेव-पार्वती का रिश्ता प्रेम की शक्ति दिखाता है, जहाँ महादेव ने तपस्या से पार्वती को पाया, और बाद में हर बार जब पार्वती नाराज़ हुईं (जैसे एक बार उन्होंने शिव को छोड़कर सती के रूप में जन्म लिया और फिर शिव को पहचानने से इनकार किया), महादेव ने उन्हें मनाया, जिससे यह साबित हुआ कि प्रेम में अहंकार से बढ़कर त्याग और समर्पण होता है।😊🌹🌹🌹♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ savita 💖🌹
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️