सत् भक्ति संदेश
गरीब, गगन मंडल में रमि रह्या गलताना महबूब । वार पार नहिं छेव है, अबिचल मूरति खूब ।
सरलार्थ :- गलताना महबूब यानि मस्तमौला आत्मा
का सच्चा प्रेमी परमात्मा गगन मंडल यानि आकाश में रमा है यानि स्थाई निवास करता है। उसका कोई वार-पार यानि भेद नहीं और ना ही कोई उसका छेव यानि मूल्य है। वह अविचल यानि अविनाशी मूर्ति खूब यानि सही साकार स्वरूप है।
#सत भक्ति संदेश #सत भक्ति संदेश #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गुरु महिमा😇 #👌 आत्मविश्वास