Mukesh Sharma
446 views
_*🌷रात्रि चिंतन🌷*_ _*प्रगति धीरे ही होती है, जल्दी तो पतन होता है। निरंतर सीखने से जीवन के सबक,आत्म-विकास की यात्रा, व्यक्तिगत विकास, सीखने की मानसिकता, दैनिक प्रेरणा, आत्म-सुधार युक्तियाँ, विकास का दृष्टिकोण मिलता है। हर अनुभव से कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करनी है।*_ _*यही सीख आगे चलकर हमारी ताकत बनेगी। इसलिए हर दिन कुछ नया सीखते रहना है क्योंकि सीख ही जीवन का अनुभव है। अपने को भटकाने वाले और भड़काने वाले तो यहां कई मिलेंगे, मगर अपने को समझने वाले और समझाने वाले यहां बहुत कम मिलेंगे।*_ _*॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥*_ _*🌺🌷शुभ रात्रि🌷🌺*_ #👫 हमारी ज़िन्दगी #🙏सुविचार📿 #📒 मेरी डायरी #☝ मेरे विचार #☝अनमोल ज्ञान