रायबरेली में एक अनोखी घटना घटी, जहां एक मुस्लिम युवती ने प्यार के लिए धर्म की दीवार तोड़ दी। इंस्टाग्राम पर हुआ यह प्यार हिंदू संघ में मुस्लिम लड़की ने रचाई शादी। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सन्नी कुशवाहा रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र के मनवैया का रहने वाला है और रूबी भदोही जिले की है। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर हुई। इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई, पहले दोस्ती हुई, फिर सीधे-सीधे प्यार हो गया। एक साल पहले दोनों पहली बार अपने सामने मिले और पहली मुलाकात में ही उन्होंने यह फैसला कर लिया कि जिंदगी साथ बिताएंगे। 💕💖🎉💗
#love marriage #👫हिंदू शादी रस्मे #💑शादियों के मजेदार मीम्स😂 #💑डेस्टिनेशन वेडिंग #💑वेडिंग वीडियो