Sachin Kumar Singh
498 views
2 days ago
तेल हमेशा से भारत के लिए एक रणनीतिक दबाव बिंदु रहा है, लेकिन ऊर्जा व्यापार को लेकर वैश्विक राजनीति में तनाव बढ़ने के साथ ही यह संवेदनशीलता एक बार फिर से परखी जा रही है। अमेरिका द्वारा रूसी कच्चे तेल के खरीदारों पर कड़े प्रतिबंध लगाने के संकेत के बाद, भारत का तेल आयात अब भू-राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो गया है। इसी क्रम में वेनेजुएला का तेल भारत को बेचने के लिए अमेरिका तैयार हो गया है। यह एक बड़ा रणनीतिक शिफ्ट है, जो इस वक्त अमेरिका कर रहा है। भारत 140 करोड़ देशवासियों की ऊर्जा जरूरतों और हितों का हवाला देते हुए अब तक रूस से तेल खरीदन जारी रखे हुए है। मगर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों जैसे भारत-चीन और ब्राजील पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी भी दे डाली है। ट्रंप ने ईरान के भारत जैसे ट्रेड पार्टनरों पर भी 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में देखना यह होगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा? #IndiaEnergySecurity #GlobalOilPolitics #USRussiaTensions #VenezuelanOil #StrategicShift #न्यूज #🌐 राष्ट्रीय अपडेट