#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🤴 Girls Vs Boys Group 👸 अमीर घर की गाड़ियों को अक्सर नौकर लोग चलाते रहते हैं। क्योंकि मालिक टाइम नहीं दे पाता। बिहार के दरभंगा के एक बड़े बिजनेसमैन की बीवी नौकर के साथ भाग गई। क्योंकि पति उसे टाइम नहीं देता था। भागते समय महिला ने खूब सारा पैसा भी अपने पास रखा था।।
इस घटना के बाद जब सर्च ऑपरेशन हुआ तो 6 महीने बाद बिजनेस मैन की बीवी और नौकर हॉस्पिटल में मिले जहाँ पर वो अपने बच्चे को जन्म दे रही थी ।। और नौकर रामू भी हॉस्पिटल में मौजूद था । जिसके बाद बिजनेसमैन प्रकाश अग्रवाल का दिल ये सब देख कर पसीज गया और दोनों को माफ़ कर दिया और जो पैसा लेकर पत्नी भागी थी वो भी उसने वापस नहीं लिया ।। दोनों को आशीर्वाद दे कर घर लौट आया ।।