हर पूर्णिमा और अमावस्या को, भक्त ईशा योग केंद्र कोयंबटूर में ध्यानलिंग को दूध अर्पित करते हैं। इस पवित्र दूध को उबालकर पायसम बनाया जाता है, जो दूध से बनी एक पारंपरिक मिठाई है। इसे फिर आस-पास के आदिवासी गांवों में बड़े प्यार से बांटा जाता है।
#mahashivrati#sadhguru#sadhguruhindi#IshaMahashivratri2026