Surekhac
461 views
#📜 Whatsapp स्टेटस #😃 शानदार स्टेटस #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌸 सत्य वचन #❤️जीवन की सीख आज का दिन जी लें - मृत्यु जीवन का अंतिम और अटल सत्य है। वह किसे, कब, कहाँ और कैसे मिलेगी, इसका कोई भरोसा नहीं। सुबह हँसते हुए घर से निकला व्यक्ति शाम को वापस आएगा ही, इसकी कोई गारंटी नहीं होती। फिर भी हम इस सत्य को भूलकर रोज़ की भागदौड़, तनाव और अपेक्षाओं के बोझ तले जीते रहते हैं। कल की चिंता, भविष्य का डर और "अभी और पाना है" के चक्कर में आज का पल हाथ से निकल जाता है। आस-पास होने वाली दुखद घटनाएँ हमें पल भर के लिए रोक देती हैं। मन सुन्न हो जाता है, आँखें भर आती हैं और अहसास होता है कि जीवन कितना नाजुक है। उस समय समझ आता है कि पैसा, पद, प्रतिष्ठा और सत्ता—सब वहीं रुक जाते हैं। इंसान के साथ जाता है तो सिर्फ उसके द्वारा कमाया हुआ प्रेम, उसकी इंसानियत और लोगों के मन में बसी यादें। इसीलिए रिश्तों को नज़रअंदाज़ न करें। माता-पिता से बात करें, दोस्तों के साथ मन हल्का करें। मन में गुस्सा, ईर्ष्या या अहंकार न पालें। माफ करना सीखें, क्योंकि वक्त किसी के लिए नहीं रुकता। भौतिक सुख क्षणभंगुर हैं—सब मोहमाया है; लेकिन संतोष, प्रेम और शांति ही असली कमाई है। कल क्या होगा पता नहीं, लेकिन आज हमारे हाथ में है। इसलिए आज का दिन जी लें, दिल से जिएं, ईमानदारी से जिएं।