Rabish Post
582 views
1 days ago
#👮‍♂️कर्नाटक के DGP पर गिरी गाज 😲 कर्नाटक के डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव को सोमवार को निलंबित कर दिया गया, जब सोशल मीडिया पर उनके कथित तौर पर महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होने के कई वीडियो वायरल हुए. वायरल क्लिप्स में उन्हें महिलाओं के साथ, कथित रूप से उनके कार्यालय में, देखा गया. हालांकि कि आरोपी अधिकारी ने इसे सिरे खारिज से कर दिया और वायरल वीडियो का झूठा करार दिया. फिलहाल इस मामले में कर्नाटक सरकार ने अधिकारी को निलंबित कर दिया. #Karnataka #DGP #RamchandraRao #ViralVideo #HindiNews