Anand Sharma
609 views
9 days ago
#आनंद शर्मा हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को परिवार में खिचड़ी बनाने की परंपरा रही है। इस वर्ष 14 जनवरी को एकादशी पड़ने के कारण खिचड़ी का आयोजन 15 जनवरी, गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर घर की छत पर ईंटों का चूल्हा बनाकर छोटी बहू ने लकड़ी के चूल्हे पर पारंपरिक तरीके से खिचड़ी बनाई, जो अत्यंत स्वादिष्ट बनी। इस मिट्टी, लकड़ी और स्नेह से बनी खिचड़ी की खुशबू और स्वाद ने हम सभी को पुराने दिनों की याद दिला दी, जब पर्व सादगी, अपनत्व और परंपराओं के साथ मनाए जाते थे।