Sachin Kumar Singh
538 views
5 days ago
जगदगुरु रामभद्राचार्य, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, पूर्व विधायक संगीत सोम के बाद अब लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी अभिनेता शाहरुख खान के ऊपर हमला बोला है। यहां आयोजित एक जनसभा में उन्‍होंने कहा- 'बांग्‍लादेश में बहुत खराब हालात हैं। आप लोग शाहरुख खान की फिल्‍म मत देखना। शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल टीम में 9 करोड़ 20 लाख रुपये देकर एक जिहादी को खरीदा है। क्‍या उनको हिंदुस्‍तान के बेटे-बेटियां खेलने के लिए नहीं मिले?'नंद किशोर गुर्जर यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने कहा- 'प्रतिज्ञा करो, अगर शाहरुख खान की फिल्‍म टीवी स्‍क्रीन पर आ जाए तो आप लोग चैनल बदल देना। यही सच्‍ची राष्‍ट्रभक्ति है। आपको बार्डर पर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर में बैठे-बैठे देश की सेवा कर सकते हैं। विदेशी सामान मत खरीदो। अपने देश का सामान खरीदो। शाहरुख खान भारत की जनता का पैसा एक ऐसे जिहादी को देंगे जिसके देश में हमारी मां-बेटियों की हत्‍या और बलात्‍कार हुए हैं। अगर उस खिलाड़ी को भारत में खेलने दिया गया तो इसका देशभर में विरोध होगा। गुर्जर न आईपीएल में शाहरुख खान की टीम के बहिष्‍कार की अपील की।' . ऐसे ही खबरों के लिए यहाँ पढ़ें .. #न्यूज #🌐 राष्ट्रीय अपडेट .