बिहार का पूर्वी चंपारण जिला एक बार फिर देश स्तर पर सम्मानित होने जा रहा, जिले के निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति के हाथों लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
बिहार का पूर्वी चंपारण जिला एक बार फिर देश स्तर पर सम्मानित होने जा रहा है. जिले के निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति के हाथों लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान चुनाव प्रबंधन में बेहतरीन कार्य, नवाचार और शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिया जा रहा है.
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे जिला प्रशासन, चुनाव से जुड़े सभी कर्मियों और जिले के नागरिकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत, ईमानदारी और जनता के सहयोग के कारण ही यह सफलता संभव हो पाई है.
जिला को लगातार दूसरी बार मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार - सौरभ जोरवाल
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि 2024