जर्जर सड़कों पर जनाक्रोश |
SA News Chhattisgarh
अम्बिकापुर | 16/1/26 शहर सहित पूरे सरगुजा संभाग में
जर्जर सड़कों को लेकर नागरिकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन विरोध प्रदर्शनों के बावजूद सड़क मरम्मत और नए निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच शासन-प्रशासन तातापानी और मैनपाट महोत्सव की तैयारियों में व्यस्त है, जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि शहर की सड़कें बदहाल हालत में हैं।
इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश
#cg ambikapur #छत्तीसगढ़ अंबिकापुर #अंबिकापुर मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अम्बिकापुर के घड़ी चौक में प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारियों ने सड़कों की तत्काल मरम्मत और नए निर्माण की मांग उठाई। नागरिकों का कहना था कि बरसात समाप्त होने के बाद सड़कों के सुधार का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदर्शन के दौरान देवीगंज रोड और सदर रोड जैसे प्रमुख मार्गों की जर्जर स्थिति को लेकर खास नाराजगी देखने को मिली। इन मार्गों पर गड्डों और टूटे हिस्सों के कारण रोजाना दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस अवसर पर कैलाश मिश्रा ने कहा, "महोत्सव तो लगातार मनाए जा रहे हैं, लेकिन सड़क महोत्सव कब मनाया जाएगा?" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बजट में जिन सड़कों को डिवाइडर सहित फोरलेन बनाने की घोषणा की गई थी, उनके लिए न तो पर्याप्त वित्तीय प्रावधान किया गया और न ही काम शुरू हुआ।