♥️SC ST OBC बहुजनों की असली राजनीतिक पहचान 💪💙
17.6K views
12 days ago
“जो किताब इंसान ने लिखी, उसे ईश्वर की वाणी घोषित कर देना, और फिर उसी के नाम पर हिंसा, दंड और नफरत फैलाना— यह धर्म नहीं, बल्कि सत्ता का हथियार है। सच्ची ईश्वरीय किताब प्रकृति है, जो सबके लिए समान है और किसी एक वर्ग की गुलाम नहीं।” #थॉमस पेन