महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस पर लाडली बहन योजना को लेकर निशाने पर लिया
महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी पर निशाना साधा है। एक सभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, 'जब से महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना शुरू हुई है, तभी से यह योजना लोगों तक न पहुंचे इसके लिए कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी ने प्रयत्न किया था।'
तीन-चार महीने के लिए लाए स्टे- राणे
बीजेपी नेता राणे ने कहा, 'अब एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में जाकर इन्होंने लाडली बहन योजना पर तीन-चार महीना के लिए स्टे लाया है। जो पैसे हम इस महीने लाडली बहना योजना के देने वाले थे, उस पर अब स्टे आ चुका है। हमारा मतदाताओं से यह विनती है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस को वोट न करें।'
मनसे इस चुनाव में होगी सबसे ज्यादा डैमेज
राणे ने कहा, 'इ