●बीवी :- मुझे हिज़ाब में देखकर तुम्हारी आंखे क्यु नम थी..!
●शौहर :- नहीं ...बस ऐसे ही...
●बीवी :- में जानती हूं.. तुम्हें एक लडकी याद आती है , बहोत याद आती है, जो कॉलेज के 4 दिवारों के कोने में बैठा करती थी जो हंसती थी, ना बोलती थी बस खामोश बैठा करती थी, जिसकी हया की गवाही उसकी झुकती आंखे दिया करती थी .. बा - परदा थी वो इस कदर की किरदार नुमाया होता था, जिसकी अवाज़ सुनना तो दूर सब एक बार उसकी नजर से नजर मिलाने को तरसते थे..!
जिसको बुर्का में देखकर तुम्हारी आंखो को सुकून मिलता था जिसकी खामोश बातों से तुम्हें बे-पहना कुरबत थी जिसके एक किरदार से तुम्हें बे - पनहा मुहब्बत थी...!
एक दिन तुमने उससे ये कहा था मुझे इश्क़ है तुम्हारे किरदार से..! कभी चेहरा तुम्हारा देखा नहीं पर चेहरे पर में मरता भी नहीं ...! मुझे इश्क़ है तुम्हारे किरदार से..❤
और उसने पलट कर एक जवाब दिया था तुमको ..!
" मेरे अल्लाह को ना-मेहरम के साथ इश्क़ लडाना पसंद नहीं " मेरे मां - बाप के आगे सर मेरा झुकता है..! उन्होने मेरा रिश्ता कही और कर रखा है ..!
और तुम्हें याद है...! तुमने उस वक्त क्या कहा था..?
तुमने कहा था " मेरे वालियदेन ने भी तो मेरा रिश्ता पक्का कर रखा है पर में तुमसे मुहब्बत करता हूं...!
फिर उस लडकी ने कहा था..! मां - बाप की कभी ना-फरमानी मत करना,वैसा करो जैसा वो कहते है..!
और फिर तुमने वैसा ही कियी तुमने अपने माँ - बाप की फरमा बरदारी की ...!
तुम्हारी नज़र में उसकी ये पहली और आखिर बात थी तुम्हारे साथ ...!
और कल में लाल जोडे में मलबूस....
तुम्हारे निकाह में थी...
●शौहर :- हां .. लेकिन ये सब तुम्हें कैसे पता..?
●बीवी :- क्यूं की वो लडकी में ही हूं.. हा में ही हूं वो लडकी....!
और वो लडकी में ही थी जिसे तुम्हारे वालियदेन ने तुम्हारे लिए पसंद कर रखा था ..!
और तुम ही वो लडके हो जिसे मेरे वालियदेन ने मेरे लिए पसंद कर रखा था..!
और कल जब में तुम्हारे निकाह में आई तो मुझे पता चला जो लडका या लडकी अपने मां-बाप का मान रखते है अल्लाह उन्हें उनकी सोच से बढ़कर खुशी अता करता है..!
बस हमनें अल्लाह और अपने मां-बाप की फरमा-बरदारी की तो अल्लाह ने हमसे राज़ी होकर हमें एक दूसरे के नसीब में लिख दिया.....!
शौहर ये सुनकर अल्लाह के हूजुर सज्दें में झुक गया और रोने लगा...!
☆:- बस अल्लाह के लिए अपने नफ्स पर काबू रखो और वालियदेन की फरमा-बरदारी करो फिर अपने नसीब का फैसला अल्लाह पर छोड दो ..!
●" फिर देखना तुम्हारा नसीब तुम्हारी बुलंदी पर होगा" ●
• #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #नीला आसमान 🌌 #🌼 मेरा बगीचा 🌸 #🎄हरे पेड़ #🪴घटस्थापना😊 @💖💖💖chandni💖💖💖 @💫farha khan..🌹 @Nisha 🌟 @☝️अल्लाह 🤲 कि बन्दी S.🌹 अल्हम्दुलिलल्लाह 🤲 😊
@sk__MAJID