कहते हैं एक दिन ऐसा भी आएगा,
संसार पे घोर तमस छा जाएगा।
न जाने मेरे प्रभु को क्या भाएगा,
भक्ति में भी पापी मोक्ष पाएगा।
माया-मोह तेरा सब कुछ मिट जाएगा,
जब तू खुद को खुद ही अपनाएगा।
जिस दिन इंसान खुद को समझ जाएगा,
भाग्य नहीं—उसका साहस जीत जाएगा।
जब अंतर्मन का दीपक जग जाएगा,
अज्ञान का हर जाला टूट जाएगा।
कलियुग की धुँध में जब सत्य चमकेगा,
दुष्मिक भी धर्म की राह अपनाएगा।
और दृश्य का पर्दा जब उठ जाएगा,
ईश्वर तुझमें ही तुझको दिख जाएगा।
#नज़्म #नज़्म की दुनियां 🎻📖🖊️