#📒 मेरी डायरी
कुछ सवालों के जबाब नहीं होते.. उनकी एक चुभन होती है! एक चीस सी उठती है! तो जिन सवालों के जबाब नहीं होते उनका क्या होता है? उनको फिर भाग्य भरोसे छोड़ दिया जाता है.. शायद ये लाइन तभी से बनी होगी:- कुछ सवालों के जबाब वक्त खुद दे देगा! या जो लिखा होगा.. होकर ही रहेगा!
अब भाग्य और वक्त किस करवट बैठेगा! कोई नहीं जानता! जो होगा देखा जायेगा वाला कॉन्सेप्ट भी कभी कभी हैरान कर देता है... क्योंकि जो होता है वो फिर देखा कहा जाता है 😂😂 😂🤣
अजीब बात है ना ! ये भूत, भविष्य और वर्तमान ...इतना क्यों करते हैं परेशान 😂😂 क्या इन को नहीं है दूसरा को काम 😏ना खुद रहते हैं चैन से..ना राही को करने देते हैं आराम 😂😂
( देख लो 😏भला ये कोई समय है .. इतनी ठंड में हमसे कलम चलवाने का 🤣🤣 कमबख़्त कहीं के😏)