“तुझसे ही शुरुआत, तुझमें ही सारा संसार,
मैं हूँ तेरा भक्त साईं,
तू ही मेरी मंज़िल, तू ही मेरा रास्ता।
🙏 सबका मालिक एक 🙏”
साईं…
जब जीवन के हर रास्ते धुंधले लगते हैं,
जब अपने भी पराए से लगने लगते हैं,
तब सिर्फ़ एक नाम दिल को सहारा देता है — साईंनाथ।
यह भक्ति शब्दों की नहीं,
यह आत्मा की पुकार है।
मैंने दुनिया की सारी उम्मीदें छोड़कर
अपने साईं को ही अपना सब कुछ मान लिया है।
मेरी हर साँस में तेरा नाम है साईं,
मेरी हर दुआ में तेरा सहारा है।
तू ही विश्वास है,
तू ही शक्ति है,
तू ही जीवन की सच्ची दिशा है।
जो साईं पर भरोसा करता है,
उसका कभी कुछ अधूरा नहीं रहता।
साईं देर करते हैं,
पर अंधेर नहीं करते।
इस चैनल पर आपको मिलेगी —
🌸 साईं भक्ति
🌸 साईं के विचार
🌸 साईं के अनमोल वचन
🌸 श्रद्धा, सबुरी और विश्वास की अनुभूति
अगर दिल में साईं बसते हैं,
तो इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़िए।
साईं का नाम ही सबसे बड़ा सहारा है।
🙏 सबका मालिक एक 🙏
#📱 Reels व्हिडिओ #😊Feeling happy #📹Video स्टेट्स #🎭Whatsapp status #❤️I Love You