RB NEWS
525 views
4 days ago
Aaj Ka Rashifal 21 January 2026: गृह नक्षत्रो के अनुसार आज का भविष्यफल मेष से लेकर मीन तक के जातको का जानने के लिए पढ़े, साथ ही जाने कैसे आज अपना दिन बेहतर बना सकते है.
मेष (Aries) आज शुक्ल तृतीया और कुंभ चंद्रमा का प्रभाव आपके भीतर एक अलग तरह की बेचैनी पैदा कर सकता है. आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन परिस्थितियां आपको सिस्टम, टीम और नियमों के अनुसार चलने के लिए बाध्य करेंगी. धनिष्ठा नक्षत्र 13 बजकर 59 मिनट तक रहेगा, इसलिए दिन का पहला भाग लक्ष्य और काम की गति के लिए अनुकूल है. लेकिन व्यतीपात योग 18 बजकर 58 मिनट तक रहने के कारण जल्दबाजी, गलत अनुमान या अधूरी जानकारी पर किया गया कदम उल्टा पड़ सकता है. आज आपके लिए सबसे संवेदनशील समय दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से 13 बजकर 52 मिनट का राहु काल है. इस समय किसी से बहस, ईमेल या कॉल पर तीखी बात, या किसी निर्णय को अंतिम रूप देना नुकसान दे सकता है. साथ ही 12 बजकर 11 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट का दुष्टमुहूर्त भी मध्याह्न में है, इसलिए दोपहर में वाणी और प्रतिक्रिया पर व
Aaj Ka Rashifal 21 January 2026: गृह नक्षत्रो के अनुसार आज का भविष्यफल मेष से लेकर मीन तक के जातको का जानने के लिए पढ़े, साथ ही जाने कैसे आज अपना दिन बेहतर बना सकते है. https://rbnewsmedia.in/?p=20866 #RBNEWS PRITAVE LIMITED #news #RBNEWS #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #RBNEWS HINDI