-
564 views
26 days ago
#किसान_जीवन_रक्षक_सम्मान #KisanMessiah_SantRampalJi.28 दिसंबर 2025 को जुलाना बारहा एवं सरपंच एसोसिएशन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज सेवा और किसानों के कल्याण के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को देखते हुए, संत रामपाल जी महाराज को “किसान जीवन रक्षक सम्मान” भेंट किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा समाज में फैलाए जा रहे सकारात्मक बदलाव और किसानों के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है। #ईश्वर आस्था।