16 साल की एक्ट्रेस से कराए ऐसे सीन कि मच गया बवाल! इस TV शो का वीडियो हुआ वायरल
टीवी शो ‘रिमझिम: छोटी उम्र बड़ा सफर’ हाल ही में टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर भारी विवादों में घिर गया है। दर्शकों ने आरोप लगाया है कि शो में नाबालिग एक्ट्रेस से ऐसे सीन फिल्माए गए, जिन्हें कई लोग उम्र के लिहाज़ से अनुचित मान रहे हैं।