𝒕𝒉𝒂𝒌𝒖𝒓 𝒎𝒂𝒏𝒂𝒗 𝒔𝒊𝒏𝒈𝒉
782 views
1 days ago
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔 कुछ अधूरी ख्वाहिशों का सिलसिला है ज़िंदगी, हर मोड़ पर ठहरकर खुद से ही लड़ती है ज़िंदगी हँसी के पीछे छुपे कई अनकहे से दर्द हैं, भीड़ में रहकर भी तन्हा-सी चलती है ज़िंदगी जो चाहा था, वो कभी मिला नहीं पूरा, जो मिला, उसे संभालते-संभालते थकती है ज़िंदगी हर सपने की कीमत आँसुओं से चुकाई है, तभी तो खामोशी में भी बहुत कुछ कहती है ज़िंदगी आज भी दिल किसी उम्मीद पर ठहरा हुआ है, शायद इसी इंतज़ार में आगे बढ़ती है ज़िंदगी..