➳ᴹᴿ᭄𝙎𝙞𝙙𝙙𝙝𝙖𝙧𝙩𝙝 𝙎𝙞𝙣𝙜𝙝💎
60K views
5 days ago
#📚शीतलहर के चलते इन जिलों में स्कूल बंद🗞️ मकर संक्रांति आज या कल, कब कहां बंद हैं स्‍कूल, ठंड, शीतलहर की वजह से बढ़ी छुट्टियांउत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण कई राज्यों और शहरों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं या समय बदल दिया गया है.कई जिलों में नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद हैं या सीमित समय में चल रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा और सेहत को प्राथमिकता देते हुए ये फैसले लिए गए हैं, और IMD ने कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो