𝒕𝒉𝒂𝒌𝒖𝒓 𝒎𝒂𝒏𝒂𝒗 𝒔𝒊𝒏𝒈𝒉
637 views
5 hours ago
#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #🖋कहानी: टूटे दिल की💔 तेरी यादों के दरिया से, हम निकल नहीं पाएँ तेरे बिना तो दो कदम भी, हम चल नहीं पाएँ तू छोड़ के गया था, हम हैं आज भी वैसे ही ज़माने के जैसे खुद को, हम बदल नहीं पाएँ मिला जब तेरा साथ, साँतवें आसमाँ पर थे तेरे बाद ऐसे गिरे, फिर हम सँभल नहीं पाएँ अब ये मेरी जिंदगी, मौत की दुआएँ माँगती जिसमें तू ना हो, एक वो हम कल नहीं पाएँ बयाँ करें अपना दर्द, तकलीफ़, आँसू अभी लिख कोई ऐसी, हम ग़ज़ल नहीं पाएँ।