ABP Ganga
3.3K views
यूपी की कैसरगंज सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों अपने बेटे करण भूषण सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच एक जनसभा में उन्होंने दावा कि वो ना तो अभी बूढ़े हुए हैं और ना ही रिटायर हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब में 'छुट्टा सांड' हो गया हूं और अब किसी से भी भिड़ सकता हूं, कोई हमारा क्या कर लेगा. #📢17 मई के अपडेट🎤