Amit Sah
750 views
11 days ago
देर रात्रि मोतिहारी जिले के शोभितापुर गाँव में पहुँचकर श्री सुरेंद्र राय मुखिया जी की पुत्री और हमारे अनन्य सहयोगी दीपक जी की बहन कुमारी सोनी के विवाह समारोह एवं प्रीतिभोज में शामिल होना एक भावुक और आत्मीय अनुभव रहा। बेटी की विदाई का पल हर परिवार के लिए भावुक होता है—उस वातावरण में माता-पिता के चेहरे पर गर्व, स्नेह और थोड़ी सी चिंता साफ दिखाई देती है। सोनी को आशीर्वाद देते हुए मन में यही कामना रही कि ईश्वर उसके नए जीवन को खुशियों, सम्मान और प्रेम से भर दे। ईश्वर दोनों नवदंपतियों को जीवनभर सुख, समृद्धि और अटूट साथी भाव का आशीर्वाद दें। #Rajesh Ranjan Pappu Yadav #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #📰 बिहार अपडेट