Ritu Rana
3K views
4 months ago
#⛈️उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा 😲 #🗞️18 सितंबर के अपडेट 🔴 #⛈️देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही 😱 #⛈️देशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट🔴 #😮दिल्ली में यमुना का कहर...डूबा घाट 🌧️ zeebusinessofficial उत्तराखंड के चमोली जिले में मूसलाधार बारिश के कारण बादल फटने से पांच लोगों लापता हो गए हैं। वहीं भारी मलबे के कारण 6 इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं हैं। यह घटना बुधवार देर रात नंदा नगर में हुई। जहां मलबे से दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि तलाशी अभियान अभी जारी है।