विष्णु मूर्ति मामले में CJI बीआर गवई की सफाई, बोले- सभी धर्मों का सम्मान करता हूं
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने मध्य प्रदेश के विष्णु मूर्ति मामले में की गई टिप्पणी के बाद उपजे विवाद पर गुरुवार को अपनी सफाई दी। उन्होंने एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर आई थी, लेकिन उनका इरादा किसी का अनादर करने का नहीं था, वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया को 'अनियंत्रित घोड़ा' कहा, जिसे नियंत्रित करना मुश्किल है।