D.Mishra
510 views
1 months ago
#📢16 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ 🌍 विश्‍व खाद्य दिवस 2025 — 16 अक्टूबर 👉 2025 का विषय — “बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य साथ-साथ” ✅ विश्व खाद्य दिवस प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है, यह अवसर विश्‍व स्‍तर पर खाद्य सुरक्षा, पोषण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। स्टडी फॉर सिविल सर्विसेज ✅ विश्व खाद्य दिवस 1945 में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन की स्थापना का प्रतीक है। इसे पहली बार औपचारिक रूप से 1981 में "भोजन सर्वप्रथम" विषय वस्‍तु के साथ मनाया गया था और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1984 में इस दिवस को मान्यता दी थी। #🚨UPSC Exams📚 #📘परीक्षा अपडेट और तैयारी💯 #📚एजुकेशनल ज्ञान📝