Sushil kumar
569 views
#✋भगवान भैरव🌸 #🚩जय श्री खाटूश्याम 🙏 #👏भगवान विष्णु की अद्भुत लीला😇 #☀ जय सूर्यदेव @sushilkumar @ @ramdayal (अंतिम पंक्तियाँ) जय श्री राम का जयकारा हो, हर दिल में भारत प्यारा हो। धर्म, संस्कृति, शक्ति संग, उठे हिंदू राष्ट्र का मंगल रंग!न जाति, न पंथ, न भेद रहेगा, सबका संगम देश बनेगा। ज्ञान, विज्ञान और संस्कार का, फिर से दीप प्रज्वलित होगा।हर मंदिर की घंटी बोले, जय जय भारत माँ, हर बच्चे के स्वर में गूँजे, "वेदों" की ये धारा। संस्कृति जिसकी शान पुरानी, गौरव उसकी पहचान, हिंदू भूमि, ऋषियों की धरा, यही हमारी जान।मुखड़ा) 🌸 हिंदू राष्ट्र बनाना है, धरती पे राम का राज लाना है। जहाँ सत्य, धर्म और करुणा का वास हो, ऐसा स्वर्णिम भारत बनाना है। 🌸 गीत: हिंदू राष्ट्र का सपना